चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज पंचतत्व में विलीन, पिता और चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज पंचतत्व में विलीन, पिता और चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

उदयपुर : उदयपुर में छात्र देवराज का अंतिम संस्कार हुआ. हजारों नम आंखों से अशोक नगर मोक्षधाम में देवराज को विदाई दी. देवराज के पिता और चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी. इस दौरान अशोक नगर मोक्षधाम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

बता दें कि चाकूबाजी में घायल देवराज ने कल दम तोड़ दिया था. आज सुबह करीब 4.30 बजे परिवार को देवराज का शव सौंपा गया था. कल तीन मांगों पर सहमति के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए थे. 

राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

अंतिम संस्कार के दौरान पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे. उदयपुर शहर में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा. स्कूल-कॉलेजों में भी आज छुट्टी रहेगी. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (16 अगस्त) की शाम उदयपुर के भटियाणी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में दसवीं क्‍लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ा क‍ि एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया. 

सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को कन्‍हैयालाल जैसा कांड की तरह कहा गया जिससे पूरे शहर में तनाव का माहौल हो गया और सरकार को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. और शहर में इंटरनेट बंद करना पड़ा.