उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत, चार दिन से चल रहे इलाज के दौरान घायल छात्र ने आज तोड़ा दम

उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत, चार दिन से चल रहे इलाज के दौरान घायल छात्र ने आज तोड़ा दम

उदयपुर: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई है. चार दिन से चल रहे इलाज के दौरान घायल छात्र ने आज दम तोड़ दिया. दोपहर 2:15 बजे देवराज को सगी बहन सुहानी, चचेरी बहनों ने राखी बांधी थी. 

कलेक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद दोनों बहनें अस्पताल पहुंचीं थी. भाई देवराज को राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की प्रार्थना की थी. देवराज की मौत के बाद अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. 

मृतक छात्र की मां ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग रखी है. कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल समेत जाब्ता मौजूद है.  शहर के मुख्य बाजारों से लेकर चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 

साथ ही अफवाहों से बचने के लिए उदयपुर में पहले से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. वहीं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि घटना दुखद है, सरकार ने पूरी कोशिश की, आपसी सौहार्द बनाए रखें.