मांडलगढ़: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ एक ही परिवार की 2 महिला और एक युवक बाइक पर सवार होकर खटवाड़ा गांव से अपने गांव लोट रहे थे. रास्ते में बनास नदी को पार करते वक्त बाइक समेत पानी में बह गए. स्थानीय ग्रामीणों ने एक महिला को बचा लिया जबकि मां ओर बेटा बाइक सहित पानी में बह गया.
रविवार को SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया, परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी. आज सुबह फिर से रेस्क्यू प्रारंभ किया गया. सूचना पर विधायक गोपाल लाल शर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उधर परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हो रहे है. विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा.
वहीं लगभग 18 घंटे बीत जाने पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर बेटे का शव मिला. मां के लिए लगातार रेस्क्यू जारी है, स्थानीय गोताखोर की भी मदद ली जा रही है. वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. नदी में पानी अभी भी पुलिया पर चल रहा है. नदी में बहाव और गहरी होने के चलते रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ को देखकर पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया.