राजस्थान में बढ़ता "सुसाइड डिजीज" का दर्द ! SMS अस्पताल में हर महीने एक दर्जन से अधिक आ रहे केस

जयपुर: राजस्थान में "सुसाइड डिजीज" का दर्द बढ़ता जा रहा है. ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया डिजीज के लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. अकेले SMS अस्पताल में हर महीने एक दर्जन से अधिक केस आ रहे हैं. 

इस बीमारी से पीड़ित मरीज को मुंह धोने, हवा के झोंके, पानी पीने, तेज बोलने और ब्रश करने के दौरान करंट के झटके आते हैं. फिल्म स्टार सलमान खान के इससे पीड़ित होने के बाद ये बीमारी काफी चर्चाओं में आई थी.

दुनियाभर में कई मरीजों ने इस असहनीय दर्द से तंग आकर आत्महत्या तक कर ली. जिसके चलते इस डिजीज को 'सुसाइड डिजीज' भी कहा जाता है.