जैसलमेर: भारत-पाक सरहद पर BSF के जवान संदीप ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. BSF जवान ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उनसे केवल 2 लाइन ही लिखी.
सुसाइड नोट में लिखा- 'मां को नॉमिनी बनाना और दोस्तों को 65 हजार लौटना, मिली जानकारी अनुसार संदीप बिरादर (30) पुत्र सुरेश कर्नाटक का रहने वाला था. जिसने जिसने मंगलवार सुबह ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली थी. गोली की आवाज सुनकर पास में ही ड्यूटी कर रहे जवान उसके पास आए और संदीप बिरादर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि उसके ससुराल वालों का उसकी जिंदगी में काफी दखल था. वो कई बार छुट्टी लेकर घर जाता था और घरेलू कलह को सुलझाने का प्रयास करता था. इस बार भी वो 2 महीने कर्नाटक अपने घर जाकर आया था, और मंगलवार को उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी. और उनसे इस बार सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.
इसके बाद जवान के परिजन बुधवार को कर्नाटक से जैसलमेर आए. पोस्टमार्टम के बाद जोधपुर से फ्लाइट से शव कर्नाटक ले जाया गया. जवान का आज कर्नाटक में अंतिम संस्कार किया गया.