सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामला: शीला गोगामेड़ी का बड़ा बयान, कहा-हमें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा, न्याय नहीं मिलने पर आगे अपने तरीके से सोचेंगे

राजसमंद: राजस्थान के बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले की जांच कर रही NIA की टीम ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को छोड़कर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम शामिल कर लिए हैं.

पहले गोल्डी बरार का नाम इसमें शामिल नहीं था. NIA ने कहा है कि करीब 2 माह में इस केस में अच्छा रिजल्ट देंगे. हमें न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है, हम इंतजार कर रहे हैं. अच्छा रिजल्ट नहीं मिलने पर हम आगे अपना कदम उठाएंगे. 

यह बात राजसमंद जिले के दौरे पर रही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीला सुखदेव गोगामेड़ी ने कही. शीला गोगामेडी ने बताया कि फिलहाल एनआईए की जांच से वह संतुष्ट है और उन्हें उम्मीद है कि इस प्रकरण में उन्हें इंसाफ मिलेगा. गोगामेड़ी ने कहा कि 5 दिसंबर को सुखदेव गोगामेड़ी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति और मंदिर का अनावरण किया जाएगा