धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा-स्पेसएक्स ने वापस लाने के लिए लॉन्च किया क्रू-10 मिशन

धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा-स्पेसएक्स ने वापस लाने के लिए लॉन्च किया क्रू-10 मिशन

नई दिल्ली: सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर लौटेंगी. सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए मिशन लॉन्च हुआ है. नासा-स्पेसएक्स ने वापस लाने के लिए  क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है. 

फाल्कन 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी.  पिछले साल जून में ISS पर सुनीता और बुच विल्मोर फंस गए थे.