जयपुर: हाल ही में एक के बाद एक आईएएस अधिकारियों के इंटर कैडर डेप्यूटेशन से राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी को बड़ा संबल मिला है. भजनलाल सरकार के पिछले डेढ़ सालों पर गौर करें तो 8 आईएएस अधिकारियों के इंटर कैडर डेप्यूटेशन से बड़ी राहत मिली है. हाल ही में त्रिपुरा कैडर की आईएएस चारू और तेलंगाना कैडर की आईएएस गरिमा का राजस्थान में इंटर कैडर डेप्यूटेशन हुआ है जिससे राजस्थान में काम करने वाले आईएएस अधिकारियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
ये हुए डेढ़ साल में इंटर कैडर डेप्यूटेशन:
-पिछले डेढ़ साल पर गौर करें तो अब तक हुए 8 इंटर कैडर डेप्यूटेशन
-इनमें 2024 बैच की आईएएस छाया सिंह,2021 बैच के आईएएस आशीष कुमार मिश्रा,
-2018 बैच की आईएएस निधि पटेल,2020 बैच के आईएएस जेयदेव सी.एस,
-2021 बैच की तमिलनाडु कैडर की आईएएस रश्मि रानी
-और 2022 बैच की आईएएस सोनिका कुमारी शामिल
-19 जून 2025 को 2022 बैच की त्रिपुरा कैडर की चारू का हुआ राजस्थान में इंटर कैडर डेप्यूटेशन
-वहीं 27 जून को तेलंगाना कैडर की IAS गरिमा नरूला का हुआ राजस्थान में इंटर कैडर डेप्यूटेशन
-कुल 8 इंटर कैडर डेप्यूटेशन में से 6 महिला और दो पुरुष आईएएस राजस्थान को मिले हैं.
इंटर कैडर डेप्यूटेशन का मुख्य आधार विवाह:
-हाल ही में एमपी की 2024 बैच की IAS छाया सिंह का राजस्थान कैडर में हुआ इंटर कैडर डेपुटेशन
-राजस्थान कैडर के 2022 बैच के IAS मोहित कासनिया से विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर डेपुटेशन
-उत्तराखंड कैडर के 2021 बैच के IAS आशीष कुमार मिश्रा का हुआ राजस्थान कैडर में इंटर कैडर डेपुटेशन
-2022 बैच की IAS अंशु प्रिया से विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर डेपुटेशन
-इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश की 2018 बैच की IAS निधि पटेल का हुआ राजस्थान में इंटर कैडर डेपुटेशन
28 मार्च को हुआ था इसका आदेश:
-इससे पूर्व 7 फरवरी को यूपी कैडर के IAS जेयदेव सीएस का राजस्थान में हुआ था इंटर कैडर डेपुटेशन
-तो 25 जनवरी को 2021 बैच की तमिलनाडु कैडर की IAS रश्मि रानी का राजस्थान में हुआ इंटर कैडर डेपुटेशन
-जेयदेव ने राजस्थान कैडर की IAS प्रतिभा वर्मा से किया है विवाह
-राजस्थान कैडर के 2023 बैच के ias कार्तिकेय वर्मा से किया है रश्मि ने विवाह
-1 जुलाई 2024 को हुआ था पश्चिम बंगाल कैडर की IAS सोनिका कुमार की राजस्थान कैडर में हुआ ट्रांसफर
विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर ट्रांसफर:
-2022 बैच के राज.कैडर के आईएएस भाईसारे शुभम अशोक से किया है विवाह
-2022 बैच की ही आईएएस हैं सोनिका
-राजस्थान कैडर के IPS सुजीत शंकर से विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर डेप्यूटेशन
-2020 बैच के राजस्थान कैडर के IPS हैं सुजीत
-2023 बैच की IAS हैं गरिमा
-राजस्थान कैडर के 2023 बैच के IPS रजत यादव से किया है उन्होंने विवाह
-विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर डेप्यूटेशन
राजस्थान में आईएएस के कुल 332 के कैडर में से अभी 278 आईएएस ही हैं और अभी भी 54 अधिकारियों की और जरूरत है जिसमें से 2022 और अगले वर्ष के रिक्त पदों के लिए अन्य सेवा से आईएएस की पदोन्नति 4-4 आईएएस और मिल जाएंगे.