नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग के बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि संकट में महिलाएं कहां जाएंगी? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके पास अध्यक्ष नहीं है. उनके पास कर्मचारी नहीं हैं. सब कुछ अव्यवस्थित है. सरकार को आयोग को बंद करने से रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली के विकास भवन स्थित महिला आयोग जनवरी, 2024 से लगभग बंद है. स्वाति मालीवाल के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद अध्यक्ष पद खाली है. दिल्ली महिला आयोग में कोई अध्यक्ष नहीं है इसलिए कामकाज ठप है. DCW वेबसाइट के अनुसार अध्यक्ष, सदस्य सचिव सहित 4 पद खाली हैं.