उदयपुर फाइल्स फिल्म रिलीज पर रोक रहेगी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट से निर्माता निर्देशक को नहीं मिली राहत

उदयपुर फाइल्स फिल्म रिलीज पर रोक रहेगी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट से निर्माता निर्देशक को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली: उदयपुर फाइल्स फिल्म रिलीज पर रोक बरकरार रहेगी. सुप्रीम कोर्ट से निर्माता निर्देशक को राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को निर्देश दिए हैं. केंद्र द्वारा गठित कमेटी के समक्ष आज दोपहर 2:30 बजे पेश होने का निर्देश दिए गए हैं. 

मामले में आरोपी मोहम्मद जावेद को कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने की अनुमति दी है. उदयपुर फाइल्स फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हमारे न्यायिक अधिकारी बच्चे नहीं जो फिल्मी डायलॉग से  प्रभावी हो‌ जाये.

हम आलोचना सुनने के आदी हैं.  फिल्म रिलीज की मांग और रोक की मांग को लेकर याचिका सुनवाई. इस दौरान फिल्म रिलीज का विरोध कर रहे पक्ष की तरफ से वकीलों ने दलील दी.  सुप्रीम कोर्ट ने फिल्मी डायलॉग और आलोचनाओं से अप्राभावी होने की  बात कही.