चीन में फैले श्वसन रोग को लेकर प्रदेश में बढ़ाई सर्विलांस, केंद्र के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

चीन में फैले श्वसन रोग को लेकर प्रदेश में बढ़ाई सर्विलांस, केंद्र के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

जयपुर: चीन में फैले श्वसन रोग को लेकर राजस्थान में सर्विलांस बढ़ाई. केंद्र के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने गाइडलाइन जारी की. निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश माथुर ने गाइडलाइन जारी की. सर्दी में ILI/SARI व निमोनिया के केस बढ़ने का गाइडलाइन में हवाला दिया. गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के केसों की रेण्डम सैम्पलिंग के निर्देश दिए. 

साथ ही हाई रिस्क ग्रुप पर विशेष निगरानी के भी गाइडलाइन में निर्देश दिए है. सभी CMHO को जिलेवार कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए गए है. हर जिले में नोडल ऑफिसर बनाया जाए ! चीन में फैले श्वसन रोग को लेकर प्रदेश में सर्विलांस बढ़ाई है. केंद्र के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. 

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश माथुर ने गाइडलाइन जारी की. सभी CMHO को मॉनिटरिंग के लिए नोडल ऑफिसर लगाने के निर्देश दिए है. साथ ही संभाग-जिला स्तर पर RRT टीमें गठित करने के भी निर्देश दिए है. चिकित्सा संस्थानों में मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.