Dholpur: सैपऊ में नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Dholpur: सैपऊ में नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

धौलपुर: सैपऊ में एक नाबालिग  15 वर्षीय बालिका की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार थाना अधिकारी हरिभान सिंह तथा एएसआई राजेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मोर्चरी पर रखवाया है. 

उमरारा गांव की यह पूरी घटना है जहां खेत पर गई मां को घर लौटने पर बेटी का शव जमीन में पड़ा मिला. घटना को लेकर मृतक बालिका नेहा की मां जलदेवी ने अपने परिवार के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वर्षो पूर्व उसके पति के द्वारा छोड़कर चले जाने के बाद उसने अपने एक बेटी और दो बेटों का लालन पालन कर बड़ा किया. 

अब परिवार के लोगों ने जमीन को लेकर चल रही रंजिश के चलते घर संभाल रही बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी है. घटना को लेकर सीओ विजय कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया है. परिजनों से पूछताछ कर घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस हर पहलु को लेकर पुलिस जांच कर रही है.