राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधिपति का शपथ ग्रहण समारोह, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव लेंगे शपथ

राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधिपति का शपथ ग्रहण समारोह, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव लेंगे शपथ

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधिपति का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को होने जा रहा है. 6 फरवरी को राजभवन में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. 

एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र  पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष प्रो.वासुदेव देवनानी मंत्रिमंडल के सदस्यगण,हाईकोर्ट के सिटिंग जज,नेता प्रतिपक्ष, महाधिवक्ता सहित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-महासचिव मौजूद रहेंगे. 

बता दें कि जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे होंगे. सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम कर 28 दिसम्बर को केंद्र सरकार के पास फाइल भेजी थी. केंद्र सरकार की मुहर के बाद राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी हुए. और अब जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. बता दें कि जस्टिस एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त होने के बाद से पद रिक्त चल रहा था. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज हैं. वर्तमान में एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं.