जयपुरः राजस्थान में नव निर्वाचित 7 विधायकों का शपथ ग्रहण कल होगा. कल विधानसभा स्पीकर के कक्ष में 7 विधायक शपथ लेंगे. सभी नव निर्वाचित 7 विधायक कल शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि राजस्थान में 13 नवंबर को प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिसके परिणाम सामने आ चुके है. इसके बाद अब कल सभी नव निर्वाचित 7 विधायक शपथ लेंगे.
#Jaipur: विधायकों का शपथ ग्रहण कल, कल विधानसभा स्पीकर के कक्ष में शपथ लेंगे 7 विधायक, सभी नव निर्वाचित 7 विधायक कल लेंगे शपथ#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @yogesh2727sh1
— First India News (@1stIndiaNews) December 2, 2024