नई दिल्ली : सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा अमेरिका में हैं. आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अल-शरा मिलेंगे. 1946 में सीरिया की आजादी के बाद कोई सीरियाई नेता व्हाइट हाउस पहुंचेगा.
बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद राष्ट्रपति बने. कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने आतंकवाद सूची से अल-शरा को हटाया था. इससे पहले IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की.
जिसमें युद्धग्रस्त सीरिया को आर्थिक मदद देने पर चर्चा हुई. अल-शरा अमेरिका से आर्थिक सहायता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं.