पिंकसिटी में IPL के बाद पहली बार T-10 लीग का रोमांच, 74 भारतीय खिलाड़ी 10 ओवर में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

पिंकसिटी में IPL के बाद पहली बार T-10 लीग का रोमांच, 74 भारतीय खिलाड़ी 10 ओवर में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

जयपुर : पिंकसिटी जयपुर में IPL के बाद पहली बार T-10 लीग का रोमांच होगा. यूसुफ, इरफान, हर्शल गिब्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के जड़ेंगे. कल से SMS स्टेडियम में T-10 लीग आयोजित होने जा रही है. 

74 भारतीय खिलाड़ी 10 ओवर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. जयपुर पहुंचे पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि लेजेंजी टी-10 लीग जैसे मंच के जरिए युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ खेलने का मौका प्रेरणादायक होगा. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली-बंगाल टाइगर्स के बीच होगा. 

पहले दिन 3 मुकाबले होंगे, कल शाम 5 बजे पहला मुकाबला होगा. दूसरा मैच 7 बजे सदर्न यूनाइटेड बनाम एमपी स्पार्टन्स के बीच होगा. जबकि तीसरा और प्राइम टाइम मुकाबला रात 9 बजे से होगा. मुंबई स्टार्स और राजस्थान रेडर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 13 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.