जयपुर : SMS स्टेडियम में प्रस्तावित टी-10 लीग पर संकट छाया हुआ है. लीग आयोजन की अनुमति निरस्त करने की तैयारी में हैं. खेल परिषद ने आयोजकों को नोटिस थमाया है.
लीग के आयोजक पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप संज्ञान में आने के बाद खेल परिषद ने कदम उठाया है. तीन बिंदुओं पर आयोजक से स्पष्टीकरण मांगा है. BCCI से भी इस लीग को किसी भी तरह की मान्यता नहीं है. फिक्सिंग जैसे आरोपों का भी नोटिस में जिक्र है.