ICC Rankings: टी-20 रैंकिंग में तिलक वर्मा की छलांग, टॉप 6 में 3 भारतीय खिलाड़ियों ने जमाया कब्जा

ICC Rankings: टी-20 रैंकिंग में तिलक वर्मा की छलांग, टॉप 6 में 3 भारतीय खिलाड़ियों ने जमाया कब्जा

नई दिल्लीः आईसीसी ने क्रिकेटरों की रैकिंग जारी की है. जहां टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. रैकिंग में टॉप 6 में से 3 भारतीय खिलाड़ी ने कब्जा किया है. जिसमें भारत के तिलक वर्मा ने छलांग लगाई है. और वो अब तीसरी पोजिशन पर आ गए है. जबकि पहले नंबर पर ट्राविस हेड हैं

इसके बाद भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 829 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, तिलक वर्मा ने एक स्थान छलांग लगाई है, वो अब 804 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चौथे नंबर पर फिल साल्ट है. पांचवे नंबर पर जोस बटलर हैं. छठे नंबर पर 739 पॉइंट्स के साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, 

हार्दिक पांड्या नंबर 1:
वहीं टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 252 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है, हालांकि पंड्या टॉप 10 में अकेले भारतीय है. इसके बाद अक्षर पटेल 12 वें स्थान पर है. 

वरुण चक्रवर्ती ने लहराया परचमः
ऑलराउंडर के बाद गेंदबाजी में भी भारतीय बॉलर भी नंबर-1 पर है. भारतीय खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती 706 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. वहीं रवि बिश्नोई 674 पॉइंट्स के साथ सातवें और अर्शदीप सिंह 10वीं पोजिशन पर है.