T20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला, भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत, भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

नई दिल्ली: T20 वर्ल्डकप का आज फाइनल मुकाबला है. फाइनल में भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. रात 8 बजे से  फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. साउथ अफ्रीका ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

आपको बता दें कि आज T20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका से भारत की भिड़ंत हो रही है. T20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद भारत फाइनल में पहुंचा है. 2014 में श्रीलंका ने भारत को हराया था, जबकि 2007 में भारत ने पहली और अंतिम बार कप जीता था. 

ऐसे में 17 साल बाद चैंपियन बनने की उम्मीद जगी है. इन दोनों संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान रहे थे. अब रोहित शर्मा एंड टीम कप के लिए पूरा जोर लगाएगी. 2023 में 50 ओवर के फाइनल में भारत के हाथ निराशा लगी थी, लेकिन आज भारत की पूरी नजरें कप जीतने पर है. दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.