नई दिल्लीः तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच 'भाषा युद्ध' बढ़ता जा रहा है. केंद्र की शिक्षा नीति के बाद ही विवाद बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु ने अपने बजट 'लोगो में रुपए' का प्रतीक हटा तमिल अक्षर 'रु' का प्रयोग किया. इधर, तमिलनाडु के इस प्रयोग से तमिल की भाजपा इकाई और केंद्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु के इस स्टैंड का सीएम स्टालिन ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हम हमारे युवाओं को दो भाषा नीति से ही पढ़ाएंगे. तमिल और अंग्रेजी बढ़ाकर ही हमने उन्हें योग्य बनाया है. वे अपनी प्रतिभा व परिश्रम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाये हुए हैं तमिल संस्कृति पूरी तरह सुरक्षित है.