नई दिल्ली : तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जिनके शव क्रिवाला रोड पर एक फार्म हाउस में मिले हैं. चेन्नई के व्यासरपाडी के 4 लोगों ने फार्म हाउस ऑनलाइन बुक किया था, इसके बाद वे कल दोपहर करीब एक बजे फार्म हाउस पर आये और रुके.
लेकिन आज स्टाफ ने जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला. जब स्टाफ ने उनके कमरे की खिड़की से झांका गया तो पता चला कि चारों लोग बेसुध पड़े हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
तिरुवन्नामलाई: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
— First India News (@1stIndiaNews) December 29, 2024
क्रिवाला रोड पर एक फार्म हाउस पर सभी लोगों के मिले शव, चेन्नई के व्यासरपाडी के 4 लोगों ने फार्म हाउस किया था ऑनलाइन बुक#TamilNadu #तिरुवन्नामलाई #FirstIndiaNews