तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की सर्जरी 21 जून को होगी- स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम

चेन्नईः तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की 21 जून को एक निजी अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी की सर्जरी की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बालाजी को पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. मंत्री को शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. 

कावेरी अस्पताल में इलाज जारीः
स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, चूंकि सेंथिल बालाजी की सर्जरी अनिवार्य रूप से की जानी है, इसलिये यह सर्जरी कल की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा पिछले सप्ताह जांच किये जाने से पहले मंत्री को इस गंभीर समस्या के बारे में पता नहीं था. फिलहाल मंत्री का इलाज कावेरी अस्पताल में चल रहा है अस्पताल ने बताया कि 14 जून को बालाजी की कोरोनरी एंजियोग्राम हुई थी और उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद मंत्री वी सेंथिल बालाजी 21 जून को एक निजी अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी की सर्जरी कराएंगे. सोर्स भाषा