तमिलनाडु में तूफान 'फेंगल' की वजह से अलर्ट, 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, मौसम विभाग ने समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी

तमिलनाडु में तूफान 'फेंगल' की वजह से अलर्ट, 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, मौसम विभाग ने समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी

नई दिल्ली: तमिलनाडु में तूफान 'फेंगल' की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक 90 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी. मछुआरों को समंदर में ना जाने की सलाह दी. आपको बता दें कि पुडुचेरी के पास आज चक्रवाती तूफान फेंगल टकरा सकता है! अधिकारी सतर्क,आमजन से घरों के अंदर रहने की अपील की गई.

हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक होने की संभावना जताई. तमिलनाडु,पुडुचेरी में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई. राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF सहित अन्य एजेंसियां अलर्ट जारी किया गया. तमिलनाडु सरकार ने आज घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया.  शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश भी घोषित कर दिया गया है.

IT कंपनियों से कर्मचारियों से घर से ही काम लेने को कहा गया. आज दोपहर बाद तट के करीब ईस्ट कोस्ट रोड और ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर सार्वजनिक परिवहन निलंबित किया गया. राज्य के विभिन्न जिलों में 2,229 राहत शिविर बनाए गए. अब तक,164 परिवारों के कुल 471 लोगों को तिरुवरूर और नागपट्टिनम जिलों के 6 राहत शिविर केंद्रों में रखा गया.