जयपुर: आयकर रिफण्ड का झांसा देकर करदाताओं से ठगी हो रही है. ऑनलाइन ठग लिंक भेज कर करदाताओं के खाते साफ रहे हैं. इसके चलते आयकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
करदाताओं को अनजान लिंक को क्लिक नहीं करने को सावधान किया है. विभाग की ओर से बताया गया है कि इन दिनों ITR रिफण्ड स्कैम चल रहा है. रिफण्ड को लेकर आने वाली कॉल व संदेश से सावधान रहे.
आयकर विभाग करदाता से फोन और मैसेज से सीधा सम्पर्क नहीं करता. और ना ही पैन-आधार नम्बर, बैंक व ओटीपी आदि निजी जानकारियां पूछी जाती है. ऐसे मामलों में http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001030025/18004190025 पर शिकायत की जा सकती है.
#Jaipur: आयकर रिफण्ड का झांसा देकर हो रही करदाताओं से ठगी
— First India News (@1stIndiaNews) August 19, 2024
ऑनलाइन ठग लिंक भेज कर रहे करदाताओं के खाते साफ, आयकर विभाग ने जारी किया अलर्ट, करदाताओं को अनजान लिंक को...#RajasthanWithFirstIndia @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/5MCnZgEnhx