Bihar News: तेजस्वी का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- RSS के एजेंडे को आगे बढ़ा रही केंद्र सरकार

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार संस्थानों और स्थानों के नाम बदलकर आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. यादव ने यह भी दावा किया कि राज्यों को केंद्रीय योजनाओं के खर्च का अधिक हिस्सा वहन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है जो आर्थिक तंगी से जूझने वाले बिहार पर भारी दबाव डाल रहा है.

नाम बदलने की होड़ से क्या अच्छा हुआ है?:
उन्होंने कहा, नाम बदलने की होड़ से क्या अच्छा हुआ है? यह आरएसएस का एजेंडा है. ये लोग (भाजपा) संविधान को बदलना चाहते हैं और एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करके सामाजिक संघर्ष को गति देना चाहते हैं. यादव नेहरू स्मारक का नाम बदलने को लेकर उपजे विवाद के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, क्या यह देश चलाने का तरीका है? जैसे कि एक राजा अपने राज्य पर शासन कर रहा है. 

यादव ने कहा, उन्होंने (केंद्र ने) कई योजनाओं के नाम भी बदल दिए हैं. पहले राज्यों को (योजना का) केवल 10 फीसदी खर्च वहन करना होता था. अब यह बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. सोर्स भाषा