जयपुर: राजस्थान में बारिश से 8 डिग्री तक तापमान गिर गया है, लोगों को सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लग गया है. प्रदेश के 17 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में आज हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में उदयपुर में 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई. अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का यह नया रिकॉर्ड बना. उदयपुर में 25.5 डिग्री सेल्सियस दिन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ.
भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू में भी हल्की बारिश हुई. दक्षिण राजस्थान में कल भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है.
#Jaipur: बारिश से 8 डिग्री तक तापमान गिरा, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास
— First India News (@1stIndiaNews) October 14, 2024
प्रदेश के 17 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/C7AXqBuWa1