राजस्थान में बारिश से गिरा 8 डिग्री तक तापमान, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का होने लगा अहसास

राजस्थान में बारिश से गिरा 8 डिग्री तक तापमान, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का होने लगा अहसास

जयपुर: राजस्थान में बारिश से 8 डिग्री तक तापमान गिर गया है, लोगों को सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लग गया है. प्रदेश के 17 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में आज हल्की बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में उदयपुर में 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई. अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का यह नया रिकॉर्ड बना. उदयपुर में 25.5 डिग्री सेल्सियस दिन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ.

भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू में भी हल्की बारिश हुई. दक्षिण राजस्थान में कल भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है.