अलवर: राजस्थान के कोटकासिम थाना क्षेत्र के जोड़ियां गांव में एक पागल कुत्ते ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी सुनील कुमार मजदूरी के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव में रह रहे हैं. उनका 9 माह का बेटा मेहान घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक एक पागल कुत्ता आकर उसे घसीटते हुए दूर ले गया.
यह देख 3 वर्षीय बहन चंचल भाई को बचाने दौड़ी, तो कुत्ते ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के चेहरे और आंख पर हमला किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया और खून से लथपथ बच्चों को पहले कोटकासिम अस्पताल और फिर अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
चंचल को आंख के पास छह टांके और मेहान को चार टांके आए हैं. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है और लोगों ने आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है बच्चों के पिता सुनील कुमार ने बताया कि मेहनत मजदूरी करने आए थे, बच्चों को ऐसी हालत में देख दिल कांप रहा है. प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे कुत्तों को पकड़वाया जाए, ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो.