MCL Qualifier: टेक्सास सुपर किंग्स और सीटल ऑर्कस होंगे आमने-सामने, जानें क्या हैं प्लेइंग इलेवन

MCL Qualifier: टेक्सास सुपर किंग्स और सीटल ऑर्कस होंगे आमने-सामने, जानें क्या हैं प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः मेजर किक्रेट लीग में खेलने वाली टॉप चार टीमों के पायदान तय हो गये हैं. सीटल ऑर्कस के अलावा टेक्सास सुपर किंग्स, वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयार्क ने प्लेऑफ में जगह बनाई. वहीं इस टूर्नामेंट का पहला क्वॉलीफायर मुकाबला सीटल ऑर्कस और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 28 जुलाई को डलास में आमने-सामने होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, इस मैच में हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विनर टीम से खेलेगी. 

ऐसे में प्वाइंट टेबल की बात करें तो सीटल ऑर्कस तालिका में टॉप  पर बनी हुई हैं. जबकि नंबर दो पर टेक्सास सुपर किंग्स ने कब्जा जमाया हैं. अब दोनों टीमों के बीच 28 जुलाई को क्वालीफाई खेला जाना हैं. जो सुबह 6 बजे शुरु होगा. वहीं इसी दिन वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयार्क के बीच एलिमिनेटर भी खेला जाना हैं. इसके बाद जो टीम एलिमिनेटर जीतेगा वो क्वालीफाई हारने वाली टीम के साथ मैच खेलगी और अपनी फाइनल की राह को पक्की करेगी. 

सीटल ऑर्कस की टीमः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शुभम रंजने, दासुन शनाका (कप्तान), इमाद वसीम, ड्वेन प्रीटोरियस, एंड्रयू टाई, हरमीत सिंह, कैमरून गैनन

टेक्सास सुपर किंग्स की टीमः 
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कोडी चेट्टी, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिशेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन