बॉक्स ऑफिस पर छाईं ‘थामा’,  आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की मूवी ने पार किया 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस पर छाईं ‘थामा’,  आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की मूवी ने पार किया 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. मूवी को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसके गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. खास तौर पर मूवी का गीत ‘तुम मेरे ना हुए’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रश्मिका मंदाना ने हाल ही में इस गाने की शूटिंग से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग काफी कठिन परिस्थितियों में की गई थी, लेकिन टीम के सहयोग से यह खूबसूरत गाना तैयार हो सका.

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा:
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. मूवी में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म में कुछ खास कैमियो और सरप्राइज एलिमेंट्स भी शामिल हैं, जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ का जलवा:
रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी ने सिर्फ तीन दिनों में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में ही इसका कलेक्शन 90 से 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी मूवी 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ थी, जिसने 142 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था, लेकिन जिस तेजी से ‘थामा’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.