जबरदस्त भूकंप से हिली थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की धरती, आया 7.7 तीव्रता का भूकंप, गिरी बिल्डिंग, 43 लोग लापता

नई दिल्ली: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिससे शहर में हड़कंप मच गया. भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप दोपहर 12 बजे के आस-पास आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. बैंकॉक में भूकंप से बिल्डिंग गिर गई, बिल्डिंग गिरने के बाद 43 लोग लापता है.

जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था. हालांकि, फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिर गई. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के तेज झटके इस इमारत को सहन नहीं कर पाए और वह धराशायी हो गई.

इसके अलावा, भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग दहशत में भागते हुए नजर आ रहे हैं. बैंकॉक में स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और राहत कार्यों की शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement