जयपुरः जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारे पर्यटक स्थलों को और आकर्षक बनाने पर जोर देना चाहिए. सांस्कृतिक संग्रहालयों, स्मारकों को जोड़कर हमें सर्किट विकसित करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में पर्यटन का अनुभव मिलना चाहिए. राजस्थान में हर क्षेत्र में संभावना, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में विशेष संभावना है. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के संचालित होने से बहुत फायदा होगा. टर्मिनल-1 के संचालन के साथ ही हवाई क्षेत्र में राजस्थान और सुदृढ़ होगा. केन्द्र के प्रयासों से देश में आम आदमी के लिए हवाई यातायात सुगम हुआ.
11 साल बाद फिर से टर्मिनल 1 पर रौनक लौटी है. देर रात से टर्मिनल-1 से फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा. सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल 1 से होगा. देर रात अबूधाबी से पहली फ्लाइट रात 2:10 बजे टर्मिनल-1 पर उतरेगी. इससे पहले 15 जुलाई 2013 तक यहां से फ्लाइट्स चलती थी.
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन
— First India News (@1stIndiaNews) October 26, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया टर्मिनल-1 का उद्घाटन, समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, 'हमें हमारे पर्यटक स्थलों..... #RajasthanWithFirstIndia #Jaipur @Jaipur_Airport @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/jfsCTUZMpT