जोधपुरः लोक देवता बाबा रामदेव के 639वें भादवा मेले का रुणिचा धाम रामदेवरा में आगाज हो गया है. ध्वजारोहण,मंगला आरती,स्वर्ण मुकुट धारण के साथ मेले का आगाज हुआ. ऐसे में रुणिचा धाम रामदेवरा बाबा के जयकारों से गूंज उठा. कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ किया था.
इस दौरान भादवा सुदी बीज पर बाबा रामदेव मेले में जन सैलाब उमड़ा. मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि पर जनसैलाब उमड़ा. मंगला आरती में दर्शन करने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने धोक लगाई. पूरे देश भर से अलग अलग राज्यों से श्रदालु दर्शन करने आते है. परंपरा के अनुसार बाबा रामदेव मेले का अपना महत्व रहा है.
महंत प्रतापपुरी ने दी शुभकामनाएं:
भक्त लोग बाबा रामदेव से देश-प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना कर रहे है. वहीं विधायक महंत प्रतापपुरी व प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह,SP सुधीर चौधरी,विधायक महंत प्रतापपुरी, गादीपति राव भोम सिंह तंवर,प्रधान भगवत सिंह तंवर, नपा अध्यक्ष मनीष पुरोहित,सरपंच समंदर सिंह तंवर मौजूद रहे.
पूर्णिमा तक रुणिचा धाम में भरेगा मेलाः
बता दें कि भादवा शुक्ल पक्ष की द्वितीया से पूर्णिमा तक रुणिचा धाम रामदेवरा में मेला भरेगा. करीब 50 से 70 लाख श्रद्धालु मेले के दौरान रुणिचा धाम रामदेवरा दर्शन करने पहुंचते है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः
ऐसे में बाबा रामदेव मेले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है.
सादा वस्त्रों में भी नजर रखी जा रही है. कतार बनवा कर बारी-बारी से दर्शन कराए जा रहे है. संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह लगातार जोधपुर और रामदेवरा पर नजर रख रही है. दोनों बड़े मंदिरों की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही मेला स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.