राजस्थान के किसानों के लिए कृषि विभाग की एडवाइजरी जारी, पाले से फसलों को बचाने की दी सलाह

राजस्थान के किसानों के लिए कृषि विभाग की एडवाइजरी जारी, पाले से फसलों को बचाने की दी सलाह

जयपुरः प्रदेश के किसानों के लिए कृषि विभाग की एडवाइजरी जारी की है. कृषि विभाग ने पाले से फसलों को बचाने की सलाह दी है. पाले से सरसों, सब्जियों एवं अन्य फसलों के फल-फूल झुलसकर गिर जाते है. इसके चलते उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. 

पाले की संभावना होने पर खेत में हल्की सिंचाई करें. ऐसा करने से भूमि का तापमान उचित बना रहता. खेत की उत्तर-पश्चिम दिशा की मेड़ों पर कूड़ा-कचरा जलाकर धुंआ करें. फसल की सुरक्षा के लिए 0.1 प्रतिशत गंधक का तेजाब या घुलनशील गंधक का छिड़काव किया जा सकता है. नव स्थापित पौधों एवं छोटी सब्जियों को टाट या पॉलीथीन से ढककर रखें.