SMS में बाहरी जांच के नाम पर बड़ा खेल! एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कुछ चिकित्सकों की मनमानी

जयपुर: SMS में बाहरी जांच के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है! एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कुछ चिकित्सकों की मनमानी है. गंभीर श्रेणी के मरीजों की बाहर से विशेष जांचें करवाई जा रही है. इन मरीजों को एडवांस टेस्ट के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. 

खासतौर पर "मेडिसिन, SSB और SCI" में बाहरी जांचों का खेल चल रहा है. आश्चर्य ये कि अस्पताल प्रशासन ने पूर्व में इस तरह की कारस्तानी पर रोक लगाई थी. साथ ही कहा था कि यदि जरूरी है तो पहले सरकारी रिकॉर्ड में जांच लिखी जाए. 

लेकिन अस्पताल में जिन भी मरीजों से बाहर की जांचें करवाई जा रही है. उसके किसी भी तरह के रिकॉर्ड का न तो ट्रीटमेंट चार्ट में जिक्र और न ही अस्पताल प्रबन्धन को बाहरी टेस्ट की कोई सूचना भेजी जा रही है. ऐसे में सवाल ये कि क्या ऐसे चिकित्सकों को प्रशासन चिन्हित कर पाएगा?