विकसित भारत GRAMG को लेकर बीजेपी ने छेड़ा अभियान, सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस को भगवान राम के नाम से हमेशा से एलर्जी रही

जयपुरः भगवान राम के नाम का कांग्रेस विरोध क्यों करती है भगवान राम मंदिर का विरोध करना, रामसेतु का विरोध करना जब-जब राम का नाम आता है कांग्रेस विरोध करने का काम करती है कांग्रेस यह पाप कर रही है ये कहना है मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का. विकसित भारत GRAMG कार्यशाला में कहा भजन लाल शर्मा ने. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि संगठन और सरकार समन्वय के साथ कांग्रेस के हर दुष्प्रचार को निष्प्रभावी किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया.

विकसित भारत GRAMG जनजागरण अभियान को लेकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचना होगा लोगों को यह बताना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 100 नहीं बल्कि 125 दिन का रोजगार दिया है और 15 दिन में मजदूरी की गारंटी दी है सीएम भजन लाल शर्मा ने ये कहा बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में. कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अब कांग्रेस को “जी रामजी” नाम से भी आपत्ति है हमने तो राजस्थान से ‘आरए’ और मध्यप्रदेश से ‘एम’ लिया महत्वपूर्ण परियोजना ईआरसीपी का नाम स्वतः ही ‘राम जल सेतु’ हो गया यदि कांग्रेस को राम जी से ही दिक्कत है तो इसमें हम क्या कर सकते है प्रकृति का नियम है कि जो होना है, वह होकर रहेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश धीरे-धीरे रामराज्य की ओर बढ़ रहे हैं. विकसित भारत GRAMG पर बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि गांव की अपेक्षा के अनुरूप गांव में काम हो गांव में ठोस काम हो आने वाले चार-पांच साल में विकसित गांव पूर्ण रूप से हो सके जो 2047 के विकसित भारत में योगदान देंगे कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि मनरेगा को बंद कर दिया मनरेगा को बंद नहीं किया गया है मनरेगा की कमियों को दूर करके जी राम जी का कानून बनाया गया है जो मनरेगा में गड्ढे भरे जाते थे इस बिल के माध्यम से सुनिश्चित होगा गांव में तालाब बनेगा ,गांव में नाली बनेगी, सिलाई कढ़ाई का सेंटर बनेगा वेयरहाउस बनेगा अब इस तरह के ठोस काम गांव में हो सकेंगे

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यशाला में ये भी बताया कि किस तरह से सरकार युवाओं के हित में काम कर रही. डबल इंजन सरकार युवाओं के रोजगार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है सरकार ने अब तक 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी हैं 1.44 लाख भर्तियां प्रक्रिया में हैं और 1 लाख पदों का भर्ती कैलेंडर जारी किया जा चुका है कांग्रेस को हमने पहले ही कह दिया था कि आप पेन और डायरी लेकर बैठ जाएं हम आपको हर बात का हिसाब देंगे. पेपर लीक के मामलों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा अब तक 400 लोग जेल में हैंअब यह तय करना कांग्रेस का काम है कि ये 400 लोग छोटी मछली हैं या बड़े मगरमच्छ. बीजेपी के बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर विकसित भारत GRAMG को लेकर हल्ला बोला उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेम चंद बैरवा ने निशाना साधा 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विकसित भारत GRAMG कार्यशाला जयपुर के बाद जिला और मंडल स्तर तक होगी लोगों को बताया जायेगा कि ये विकसित राजस्थान के लिए कितनी उपयोगी है कार्यशाला में बीजेपी के प्रमुख ने कार्यशाला में जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, प्रवक्ताओं की भूमिका तय करने और मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. भाजपा नेतृत्व चाहता है कि वीबी जी रामजी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर पार्टी की आधिकारिक लाइन स्पष्ट, संयमित और तथ्यों पर आधारित रहे, ताकि कांग्रेस को राजनीतिक लाभ नहीं लेने दिया जाए. भाजपा अब रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है.