नई दिल्ली: आज विकसित भारत के सपनों वाला बजट पेश हो जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बार बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. ये देश की उम्मीदों का बजट होगा. मोदी 3.0 का पहला बजट पेश आज होगा.
हो सकती हैं ये घोषणाएं:
आजादी के बाद से देश में 87 बार आम बजट पेश हो चुका है. इसमें 78 बार पूर्ण बजट और 9 बार अंतरिम बजट पेश हुए. मोदी 3.0 आम बजट से 80C में छूट की सीमा बढ़ाने,FD में ब्याज छूट, होम लोन के ब्याज पर छूट बढ़ाने,हेल्थ इंश्योरेंस की छूट सीमा बढ़ाने, आयुष्मान भारत में कवर बढ़ाने, कैपिटल गेन टैक्स स्लैब बदलने, EV वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाने, महिलाओं के रियायतें और बढ़ाने, किसान सम्मान निधि बढ़ाए जाने जैसी की कई बड़ी उम्मीदें हैं.
कई सेक्टर्स को बजट से बड़ी उम्मीदें:
इस बार कई सेक्टर्स को बजट से बड़ी उम्मीदें है. मोदी सरकार का 13वां बजट पेश किया जाएगा. हेल्थ सेक्टर में बजट आवंटन बढ़ सकता है. रोजगार सृजन पर जोर रहेगा. MSME के लिए कई ऐलान संभव है. ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर जोर होगा. आयुष्मान भारत पर घोषणाएं हो सकती हैं. सरकार रक्षा खर्च बढ़ा सकती है. रेल यात्रियों की सुरक्षा पर जोर हो सकता है.
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट:
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज आएगा. सुबह 9 बजे अपने आवास से वित्त मंत्री निकलेंगी. 9.15 बजे राज्य मंत्रियों के साथ वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा. निर्मला सीतारमण 9.30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण सुबह 10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी. सुबह 10:15 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. आम बजट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलेगी. 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वित्त मंत्री सीतारमण दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.