VIDEO: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार, सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: 31 जनवरी से शुरु हो रहा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार बेहद हंगामेदार रह सकता है.विपक्ष ने कईं मुद्दों को लेकर सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का प्लान बनाया है.जिले-संभाग समाप्त करने और इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा जैसे कईं फैसलों को लेकर कांग्रेस सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है.एक औऱ जहां राजस्थान सरकार बजट सत्र में बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई है.वहीं कांग्रेस कईं मुद्दों पर सरकार को घेरने की प्लानिंग बना रही है.ऐसे में बजट सत्र बेहद हंगामेदार रह सकता है.कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है.विपक्ष कई मसलों को लेकर सरकार पर हमलावर रहेगा.

विधानसभा का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार:
-जिले-संभाग समाप्त करने के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी विरोध
- इंग्लिश मीडियम स्कूलों के समीक्षा के मुद्दे को उठाएगी कांग्रेस
- कानून व्यवस्था को लेकर घेरेगे सरकार को
-सरकार की 1 साल की नाकामियों को करेंगे उजागर
-विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े उठाएंगे स्थानीय मुद्दें
-रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं देने पर मांगेंगे सरकार से जवाब
-गहलोत सरकार की योजनाओं को कमजोर करने पर करेंगे विरोध

इन मुद्दों के अलावा कांग्रेस ने अन्य कईं मसलों की भी एक लिस्ट तैयार की है.नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है.सरकार ने एक साल के कार्यकाल में राजस्थान की जनता औऱ विकास के लिए कुछ नहीं किया.लिहाजा जनता से जुड़े मुद्दों पर सदन में सरकार से विपक्ष मजबूती से हिसाब और जवाब मांगेंगा.

एक तरफ दसन में जहां विधायक सरकार को घेरेंगे तो वहीं बाहर सड़क पर यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस के अन्य संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.सदन की कार्यवाही बाधित नहीं हो इसको लेकर उधर स्पीकर देवनानी ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई.जिसमें सदन सुचारुर रुप से चलने पर जोर दिया गया.लेकिन विपक्ष सरकार को घेरने के पक्ष में पूरे मूड में है.कांग्रेस ने सदन में सरकार को मजबूती से घेरने के लिए 30 जनवरी को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है.जिसमें सरकार को घेरने की रणनतीति को अंतिम रुप दिया जाएगा.