विधायक निधि में कथित कमीशन खोरी का मामला, सदाचार कमेटी के सामने पेश हुए तीनों विधायक, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः विधायक निधि में कमीशन के कथित भ्रष्टाचार के मामले में तीनों विधायक आज विधानसभा की सदाचार कमेटी के सामने पेश हुये. तीनों विधायकों ने सदाचार कमेटी के सामने तथ्य सामने रखें. कैलाश वर्मा ने कहा कि 'तीनों विधायकों ने अपना पक्ष रखा हैं, पैन ड्राइव और कुछ फोटोग्राफ्स भी दिए है, 12 जनवरी तक रोजाना होगी कमेटी की बैठक, कमेटी सम्पूर्ण तथ्यों की जांच करेगी. इसके बाद रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दी जाएगी. सवाल के बदले घूस मामले में फंसे विधायक जयकृष्ण पटेल को कल कमेटी ने तथ्यों के साथ बुलाया है.

सदाचार कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा में सदाचार कमेटी की बैठक हुई, सदाचार कमेटी ने तीनों विधायकों तीनों विधायक रितु बनावत, अनीता जाटव और रेवत राम डांगा तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से सदाचार कमेटी के समक्ष पेश हुए. सदाचार समिति के सभापति कैलाश वर्मा ने बताया कि जरूरत पड़ती है तो फिर से तीनों विधायकों को सदाचार कमेटी पूछताछ करने के लिए बुला सकती है पर मैंने बताया कि इस मामले में अब विधिक राय भी ली जाएगी, अब तक कमेटी ने दो बार विधायकों को अपने सामने बुला चुकी है और दोनों पक्षों से विधायक निधि के  मामले में पूछताछ के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट भी ली है. वर्मा ने बताया कि सदाचार समिति भी अपने लेवल के ऊपर भी इस मामले में तथ्य जुटा रही है.

विधानसभा में सवाल के बदले घोष मामले में भाजपा विधायक जय कृष्णा पटेल को भी सदाचार कमेटी ने 7 जनवरी को अनुसंधान अधिकारी के साथ में तलब किया है सभापति कैलाश वर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दे दी थी लेकिन फिर से जय कृष्णा पटेल ने समय मांगा तो दोबारा सुनवाई की जा रही है 

विधानसभा में सदाचार कमेटी की बैठक से पहले  ऋतु बनावत ने कहा मेरे खिलाफ षड़यंत्र है हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से जांच होनी चाहिए मौजूदा न्यायाधीश से स्टिंग ऑपरेशन की जांच कराई जानी चाहिए जिसके दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाए