प्रदेश और केन्द्र की डबल इंजन सरकार का दिखने लगा असर, जयपुर मेट्रो रूट के विस्तार के प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी

जयपुरः प्रदेश और केन्द्र की डबल इंजन सरकार का असर अब दिखने लगा है. जयपुर मेट्रो रूट के विस्तार के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिली है. केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय ने हरी झंडी दिखाई है. मंत्रालय ने इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी है. 

अब इन प्रोजेक्ट्स के लिए NCRB से ऋण मिल सकेगा. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से 888.66 करोड़ रुपए का ऋण मिल सकेगा. बोर्ड के प्रोजेक्ट सेक्शनिंग एंड मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई थी. 31 मार्च को बैठक में ऋण देने का प्रस्ताव डैफर कर दिया गया था. मंत्रालय की सैद्धांतिक स्वीकृति नहीं मिलने के चलते डैफर किया था. 

बता दें कि सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए केन्द्र व राज्य के बीच बातचीत चल रही थी. पिछले करीब दस महीने से बातचीत चल रही थी. जयपुर मेट्रो रूट का बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड तक विस्तार किया जाना है.