राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4 की परीक्षा निरस्त, अब फिर से होगा आयोजन

अजमेर: RPSC से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4 की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. जिसको लेकर आयोग ने सूचना जारी की. बता दें कि 14 मई 2023 को परीक्षा हुई थी. ऐसे में अब परीक्षा का फिर से आयोजन होगा. 

परीक्षा में बड़ी अनियमितताएं सामने आई. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल के आरोप के बाद निर्णय लिया गया. कई अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहन जांच के बाद परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए. आयोग ने परीक्षा की अनियमितताओं को देखते हुए SOG और ATS को पत्र लिखा था. 

SOG ने इस मामले में कई FIR दर्ज की हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. अधिकारियों के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को भविष्य में पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा.