नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'छावा' छाई. फिल्म 'छावा' का 41वें दिन का कारोबार भी शानदार रहा है. अब 'स्त्री 2' के लाइफटाइम कलेक्शन (597. करोड़) को तोड़ने की ओर बढ़ रही है. बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. ‘छावा’ ने रिलीज के 41वें दिन छठे गुरुवार को 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की छावा मूवी हर रोज कई मूवीज का रिकॉर्ड तोडती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले सप्ताह में 219.15 करोड़ रुपए की शानदार शुरुआत की. दूसरे सप्ताह में कमाई 180.25 करोड़ रुपए रही. तीसरे सप्ताह में मूवी का कलेक्शन 84.05 करोड़ रुपए रहा.
चौथे सप्ताह में मूवी ने कुल 55.95 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, पांचवें सप्ताह में कमाई 33.35 करोड़ रुपए रही. मूवी ने 5 सप्ताह में कुल 552.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया. छठे सप्ताह में भी मूवी 'छावा' की शानदार कमाई जा रही है. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी येशुबाई के एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर द्वारा किया गया है.