रश्मिका मंदाना की 'मायसा' के फर्स्ट लुक ने उड़ाए होश, पोस्टर में नजर आया गुस्से से दहलता विकराल रूप

रश्मिका मंदाना की 'मायसा' के फर्स्ट लुक ने उड़ाए होश, पोस्टर में नजर आया गुस्से से दहलता विकराल रूप

इंटरनेट डेस्क: साउथ सिनेमा की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में धनुष अभिनीत 'कुबेर' से चर्चा में छाई हुई है. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इसके अलावा कई और प्रोजक्ट्स पर काम कर रही हैं. अब अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी मूवी का एक पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में वो एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रही है. जी हां आज रिलीज हुए दिलचस्प पोस्टर के बाद, रश्मिका मंदाना की अगली मूवी 'मायसा' से उनका लुक लॉन्च हुआ. 

इसके साथ ही उन्होंने मूवी को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की है. अभिनेत्री रश्मिका मंदान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की हैं. इसमें उन्होंने अपनी आगामी मूवी मायसा मूवी का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्हें योद्धा के अवतार में देखा जा सकता है. पोस्टर में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन वो रौद्र रूप में दिख रही हैं और उनके हाथ में भाला भी है. उनके चारों तरफ तबाही का मंजर है और कुछ लोग उन पर हमला करने के लिए उनका पीछा कर रहे हैं, जिनका अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डटकर सामना करती हुई नजर आ रही है. 

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए, मूवी के बारे में बड़ी जानकारी दी है. आपको बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो इस वक्त अभिनेत्री धनुष की कुबेर में दिखाई दे रही हैं. वहीं उनकी आगामी मूवीज की बात करें, तो वे हिंदी मूवी ‘थामा’ के अलावा एक साउथ मूवी में भी दिखाई देगी. मूवी ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे. साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका, विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी.