जयपुर: एडवांस जांच के नाम पर मरीजों से हो रही "लूट" के मामले में आखिरकार एसएमएस मेडिकल कॉलेज एक्शन मोड में आ गया है.फर्स्ट इंडिया की खबर पर प्रसंज्ञान लेते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.ये कमेटी जांच करेगी कि किन-किन विभागों के चिकित्सक बाहर से जांच करवा रहे है.
#Jaipur: SMS में अब नहीं चलेगा बाहरी जांचों का खेल !
— First India News (@1stIndiaNews) June 28, 2024
फर्स्ट इंडिया की खबर के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी ने दिए निर्देश...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/5M2jZD5wBm
किस तरह की जांच बाहर से करवाई जा रही है और उन जांचों को कॉलेज में करवाने में क्या अड़चनें आ रही है.इसके साथ ही कॉलेज के सभी एचओडी व फैकल्टी मैम्बर को भी निर्देश दिए गए है कि भर्ती मरीजों की जहां तक संभव हो,जांचें अस्पताल में कराई जाएं. यदि किसी मरीज की एडवांस केटेगिरी की जांच बाहर से करवाने की जरूरत है, तो मरीज व जांच का रिकॉर्ड संधारित किया जाए.
SMS अस्पताल में अब नहीं चलेगा बाहरी जांचों का खेल ! | Rajasthan News #FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #Jaipur @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas @RajCMO pic.twitter.com/RkkPziqLnA
— First India News (@1stIndiaNews) June 28, 2024
बकायदा मरीज के ट्रीटमेंट चार्ट में भी इसका उल्लेख किया जाए.फर्स्ट इंडिया ने 24 जून को बाहरी जांच के नाम पर मरीजों से लूट का मामला प्रमुखता से उठाया था.खबर पर प्रसंज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने भी SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नोटिस देकर जवाब मांगा है.
जांच के नाम पर "लूट" की पड़ताल करेगी कमेटी:
-फर्स्ट इंडिया की खबर के बाद एक्शन मोड में प्रशासन
-SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने गठित की कमेटी
-अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. आर के जैन के संयोजन में गठित की गई कमेटी
-कमेटी में सलाहकार डॉ दीपक कुमार माथुर,SMS अधीक्षक डॉ सुशील भाटी
-सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ डॉ विनय मल्होत्रा व
-कॉलेज के उप विधि परामर्शी को बनाया गया सदस्य