जयपुरः प्रदेश में गर्मी का आलम अब अपने रंग दिखाने लगा है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में टेम्परेचर अब रफ्तार पकड़ा चुका है. यही कारण है कि लगभग अधिकांश जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में अब चुभती-जलती गर्मी का मौसम आ गया है.
मौसम की इस मार में आम जनता के साथ बालकों को भी गर्मी झेलनी पड़ रही है. बच्चे इस तपती धूप के बीच स्कूल जाने को मजबूर है. हालांकि कुछ जिलों में कलेक्टरों ने राहत दी है. सिरोही जिले में 8वीं कक्षा तक स्कूलों की छुट्टी की गई है. भरतपुर-टोंक में 11 मई तक, बाड़मेर-जैसलमेर में 9-10 मई को छुट्टी की घोषणा. चूरू-शाहपुरा जिलों में 8वीं तक के स्कूल 7.30 बजे से 10.30 बजे तक, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, कोटा, दौसा जिलों में सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक समय, भीलवाड़ा,पाली में सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक स्कूलों का समय किया गया है.
जबकि झालावाड़, डीडवाना-कुचामन में 7 से 10 बजे तक समय रखा गया है. अजमेर और बीकानेर में स्कूल 12 बजे तक खुलेंगे. वहीं जयपुर में आज बैठक में स्कूलों के समय पर निर्णय होगा.