फिर गरमाया SMS के सुपर स्पेशलिटी में हुए ट्रांसप्लांट का प्रकरण ! कमेटी की जांच रिपोर्ट पर चिकित्सक ही उठा रहे सवाल

जयपुरः SMS के सुपर स्पेशलिटी में हुए ट्रांसप्लांट का प्रकरण फिर गरमा गया है. राज्य स्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट पर चिकित्सक ही सवाल उठा रहे है. बता दें कि कमेटी ने दो दिन पहले ही चिकित्सा मंत्री को रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में निजी अस्पतालों में हुए फर्जी NOC के प्रकरणों का जिक्र किया गया है. 

लेकिन SMS के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के ट्रांसप्लांट्स को लेकर चुप्पी साधी हुई है. IMA पूर्व प्रवक्ता और फाइट फॉर राइट के संयोजक डॉ.संजीव गुप्ता ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री कार्यालय को 'X' पोस्ट के जरिए संदेश भेजकर आरोप लगाया कि SMS में सुपरवाइजर नेगलिजेंस पर तो प्राचार्य व अधीक्षक को हटा दिया गया लेकिन जिन चिकित्सकों ने किए ट्रांसप्लांट, उन्हें पद देकर उपकृत किया गया है. 

गुप्ता ने कहा कि SSB में जिन चिकित्सक की भूमिका रही है. वो भी उजागर हो. राज्य सरकार यदि मामले में है गंभीर तो SIT से इस दिशा में जांच कराएं. SMS के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में किए गए ट्रांसप्लांट की SIT से जांच हो. जांच में दोषी चिकित्सकों पर भी हो कार्रवाई, ताकि एक सकारात्मक संदेश जाएं.