माउंट आबू: मरुधरा के सबसे ऊंचे वन्य जीव अभयारण्य में वन्यजीवों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. यह वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छा संकेत है. ऐसे में वन्य जीवों का शहरी इलाकों में आने का क्रमबदस्तूर जारी है. यह जीव शहरी इलाकों में आने को मजबूर है.
क्योंकि वनों के अंदर भोजन की कमी के चलते यह जीव शहरी इलाकों का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं. गत शाम को माउंट आबू के आधार देवी मंदिर के नजदीक दो भालू का मूवमेंट कमरे में कैद किया, ऐसे में भोजन की तलाश में वन्य जीव शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं.
2 भालुओं का मूवमेंट कमरे में कैद, बढ़ती वन्य जीवों की संख्या सुखद | Mount Abu News#FINVideo #MountAbu @Sanjay4India1 @ForestRajasthan pic.twitter.com/xjPuvJUkiQ
— First India News (@1stIndiaNews) May 17, 2024
तो कहा जा सकता है कि भोजन की तलाश अब इन जीव शहरी इलाकों की तरफ आ रहे हैं तो आने वाले समय में मानव और वन्य जीव आमने-सामने हो सकते हैं. ऐसे में विभाग को इन जीवों के लिए भोजन का प्रबंध करना चाहिए ताकि मानव एवं वन्य जीवों के मध्य मधुरता बनी रहे.