जयपुरः सचिवालय से बड़ी खबर है. अब सचिवालय में नॉर्थ ब्लॉक के बाद प्रस्तावित एक और भवन के निर्माण की योजना फिलहाल टाल दी गई है. इसके बजाय अभिलेखागार भवन और आसपास के हिस्से में मंत्रियों की बैठकों के लिए एक सभागार की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.
सचिवालय में कर्मचारियों,आईएएस,आरएएस अधिकारियों और मंत्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते पहले नॉर्थ ब्लॉक बनाने के साथ एक और भवन बनाने का प्लान था.
क्या था इस प्लान में ?
पंचायती राज खंड से पूर्व तक के भवनों और कैंटीन्स का हिस्सा आना था इस दायरे में
आईटी भवन तक 50 हजार वर्ग फीट में बनना था नया भवन
कैंटीन,डिस्पेंसरी,पानी की टंकी आनी थी इस दायरे में
नए भवन में दो बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर के साथ पांच मंजिल का था प्रस्ताव
पंचायती राज खंड के बाद से आईटी भवन तक 50 हजार वर्ग फीट में बनेगा नया भवन
एक कैंटीन और एक हाईटेक ऑडिटोरियम का निर्माण भी था प्रस्ताव.
इसमें पार्किंग भी बनाने का था प्रस्ताव
इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए हो गया था सर्वे भी
इसी वजह से डिस्पेंसरी को किया गया था रिसेप्शन के पास बाहर शिफ्ट
लेकिन यह प्लान फिलहाल टाल दिया गया है.
क्यों टाला प्लान ?
सचिवालय में नॉर्थ भवन का निर्माण जारी है और 2027 तक जब यह बन जाएगा तब तक कुछ हद तक कमरों की जरूरत पूरी हो सकेगी.
इसका कारण यह है कि यह भवन बनने पर सीएस ऑफिस, वित्त, कार्मिक जैसे कुछ विभाग उसमें शिफ्ट हो सकते हैं.
अब क्या है अगला प्लान ?
अब अभिलेखागार भवन से डिस्पेंसरी शिफ्ट होने के बाद यहां कार्मिक के कुछ सेक्शन हैं.
पूर्व में इस जगह पर वापस डिस्पेंसरी शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी और इसे लेकर बातचीत भी हो गई थी लेकिन अब यहां मंत्रियों की बैठक के लिए बड़ा सा हॉल बनना प्रस्तावित किया गया है.
हालांकि इस योजना को मूर्त रूप दिया जाना बाकी है.
प्लान बदलने के बाद फिर यथास्थिति बन गई है क्योंकि नए हॉल की योजना को बनने से मूर्त रूप लेने तक काफी समय लग सकता है.