जयपुर: GST दरों में कटौती से सरस घी,बटर,पनीर की कीमत में कमी होगी ! केंद्र सरकार ने की GST दरों में कमी की. जयपुर डेयरी के घी,पनीर,बटर और टेट्रा पैक दूध की कीमत कम होगी. सरस का घी करीब 38 रुपए लीटर तक सस्ता होगा.
दुग्ध उत्पादों पर लगने वाली GST की दरों को 12 से घटाकर 5 फीसदी किया. जयपुर डेयरी की नई दरें लागू होने पर आमजन को राहत मिलेगी. केन्द्र सरकार ने घी,बटर,चीज, फ्लेवर्ड मिल्क पर GST की दरों में कमी की.
#Jaipur: GST दरों में कटौती से सरस घी,बटर,पनीर की कीमत में होगी कमी !
— First India News (@1stIndiaNews) September 6, 2025
केंद्र सरकार ने की GST दरों में की कमी, जयपुर डेयरी के घी,पनीर,बटर और टेट्रा पैक दूध की कीमत होगी कम...#RajasthanWithFirstIndia @GST_Council @RajGovOfficial @DineshKasana15 pic.twitter.com/8hEQ296Hhm
इन सभी प्रोडक्ट पर GST 12 से घटाकर 5 फीसदी किया. टेट्रा पैक दूध,पनीर पर लगने वाली 5 फीसदी GST को हटाने की घोषणा की. आईसक्रीम पर 18 फीसदी की GST को घटाकर 5 फीसदी किया. 22 सितंबर से पहले नई दरें लागू होगी.