राजस्थान में तबादलों पर छूट की मियाद 5 दिन और बढ़ी, अब 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

जयपुर: राजस्थान में सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों की तारीख बढ़ा दी हैं. अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर इसे पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया हैं. गौरतलब है कि सरकार ने 30 दिसंबर को ही 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था.

यह था तिथि आगे बढ़ाने का कारण:
दरअसल भाजपा में जारी संगठनात्मक चुनाव में व्यस्तता के चलते विधायक के साथ विधायक प्रत्याशी और पदाधिकारी अपने निजी कार्यकर्ताओं से मिल नहीं पाए और न ही उनके लिए डिजायर भी नहीं दे पाए थे. इसलिए उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से तबादलों की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. इसके अलावा एक बड़ा कारण यह भी है कि 12 जनवरी को रोजगार उत्सव के सिलसिले में सभी मंत्री जिलों में जा रहे हैं. वहां पर बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता तबादलों के आवेदन मंत्रियों को देने की तैयारी में हैं. 10 दिन में ज्यादातर विभागों में तबादले नहीं हो पाए थे, इसलिए सीएम से कई नेताओं ने छूट को बढ़ाने की मांग की थी. जिसको सीएम ने मान ली और तारीख आगे बढ़ा दी. प्रदेश में करीब साठ से अस्सी हजार तक के कर्मचारियों का स्थानांतरण होगा.

शिक्षा विभाग में तबादला नीति की तैयारी:
अभी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और संस्कृत शिक्षा में तबादले नहीं हुए. इन विभागों को छोड़कर बाकी सभी विभागों में तबादलें होंगे. शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के तबादलों को लेकर नीति बनाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि मार्च तक शिक्षा विभाग में तबादले होंगे जिसके लिए कुछ दिन की छूट दी जा सकती है. अभी तक ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग में सबसे ज्यादा तबादले हुए हैं और कुछ विभागों में तबादला सूची बनी बाकी है तो कुछ विभागों में सूची जारी होना शेष है.