VIDEO: नहीं रूक रहा बम होने की धमकी मिलने का सिलसिला, ताजा मामला जयपुर एयरपोर्ट और पारीक कॉलेज का, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर के शिक्षण संस्थाओं में बम होने की धमकी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूलों में बम की धमकी के बाद जयपुर के पारीक कॉलेज और एयरपोर्ट को ई मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. जयपुर के शिक्षण संस्थाओं को बम से उड़ाने की धमकी देने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है.पिछले महीने ही जयपुर धमाकों की बरसी पर जयपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी,जिसके बाद पूरे जयपुर में हड़कंप मच गया था बड़ी संख्या में पेरेंट्स अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए.

पुलिस को काफी देर तक इन स्कूलों में जांच करनी पड़ी, बम स्क्वायड की जांच के बाद जब यह पुष्टि हुई कि स्कूलों में बम नहीं है तब जा कर पुलिस ने और पेरेंट्स ने राहत की सांस ली,लेकिन बम की धमकी का यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. मंगलवार को फिर ई मेल के ज़रिए एसएसजी पारीक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली.धमकी मिलते ही एक बार जयपुर पुलिस में हड़कंप मच गया. बम स्क्वायड से पूरे कॉलेज परिसर की जांच की गई इसके बाद यह पुष्टि हुईं कि यह सिर्फ़ कोरी धमकी थी. शाम होते होते बम की धमकी का मेल जयपुर एयरपोर्ट पर भी आया जिससे एक बार फिर पुलिस का पूरा तंत्र सक्रिय हो गया और एयरपोर्ट के पूरे परिसर को चेक किया गया. एयरपोर्ट पर इस तरह बम होने की धमकी पहले भी कई बार मिल चुकी है.बार बार मिल रहीं इस तरह की धमकियों की वजह से पुलिस का काफ़ी समय और एनर्जी ख़राब हो रही है. बम की धमकी देने वाले लोग इतने शातिर हैं कि फोन की जगह मेल से धमकी दे रहे हैं.मेल करने में भी विदेश का लिंक इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे इसे ट्रेस करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

ई मेल के माध्यम से बम होने की फर्जी सूचनाओं को अब सरकार ने गंभीरता से लिया है.एक के बाद एक इस तरह के झूठे धमकी भरे मेल मिलने के बाद सरकार अब इसका तोड़ निकालने पर ध्यान दे रही है.गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है कि कोई सिरफिरा व्यक्ति इस तरह की हरकतें कर रहा है, लेकिन हमारी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, मेल करने वाले व्यक्ति की छानबीन की जा रही है और जल्द ही उसे ट्रेस कर लिया जाएगा. बेढम ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि झूठी धमकियों के कारण लोगों में पैनिक हो रहा है और पुलिस का बहुत समय ख़राब हो रहा है.

गृह राज्य मंत्री ने इस तरह की धमकियों को साइबर क्राइम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साइबर क्राइम को रोकने के लिए गंभीर हैं. हम उनके सरकार साइबर क्राइम से पूरी तरह से निपटने के लिए एक बड़ा सिस्टम तैयार कर रही है,सरकार ने काफ़ी हद तक साइबर क्राइम को कंट्रोल किया है आने वाले दिनों में इसमें और तेज़ी देखने को मिलेगी. बेढम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह के धमकी भरे मेल भेजने बाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.मेल के ज़रिए बम की धमकी देने वाले लोग लगातार जयपुर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस के लिए यह पता करना कि मेल करने वाले लोग कौन है यह अभी भी चुनौती बना हुआ है, अब सरकार ने इस तरह के मामलों को लेकर गंभीरता दिखाई है,उम्मीद है जयपुर की शांति में झूठे मेल भेज कर ख़लल डालने बालों पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी.